Ignited Minds Pdf Free download in Hindi |तेजस्वी मन

Ignited Minds Pdf

तेजस्वी मन

महाशक्ति भारत की नीव 

यह किताब हिंदी भाषा में है यह किताब फ्री में डाउनलोड करे पीडीएफ में और साथ में ऑनलाइन Read भी कर सकते है।

Ignited Minds Pdf Free download in Hindi 

तेजस्वी मन

मैं यह पुस्तक इसलिए लिख रहा हूँ ताकि मेरे युवा पाठक उस आवाज को सुन सकें; जो कह रही है-‘ आगे बढ़ो ‘ । अपने नेतृत्व को हमें समृद्धि की ओर ले जाना चाहिए । रचनात्मक विचारोंवाले युवा भारतीयों के विचार स्वीकृति की बाट जोहते-जोहते मुरझाने नहीं चाहिए । जैसाकि कहा गया है-चितन पूँजी है; उद्यम जरिया है और कड़ी मेहनत समाधान है ।

युवा पीढ़ी ही देश की पूँजी है । जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं तो उनके आदर्श उस काल के सफल व्यक्तित्व ही हो सकते हैं । माता-पिता और प्राथमिक कक्षाओं के अध्यापक आदर्श के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । बच्चे के बड़े होने पर राजनीति; विज्ञान; प्रौद्योगिकी और उद्योग जगत् से जुड़े योग्य तथा विशिष्टब नेता उनके आदर्श बन सकते हैं ।
-इसी पुस्तक से
भारत के पूर्व राष्ट्ररपति महामहिम डॉ. ए.पीजे. अब्दुल कलाम ने आनेवाले वर्षों में भारत को एक महाशक्ति आदर के रूप में स्थापित करने का स्वप्न देखा है; और इसे साकार करने की संभावना उन्हें भारत की युवा शक्तियों में नजर आती है । हम बच्चों- युवाओं को प्रेरित कर उन्हें शक्ति राष्ट्र संपन्न भारत की नींव बना सकें; यही इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य है ।
प्रत्येक चिंतनशील भारतीय के लिए पठनीय पुस्तक ।

Ignited-Minds-Pdf-Free-download-in-Hindi-तेजस्वी-मन.pdf

×

Ignited Minds

तेजस्वी मन महाशक्ति भारत की नीव 

ऑथर नाम – ए.पी.जे अब्दुल कलाम

Leave a Comment